हिमाचल विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने उन हजारों विद्यार्थियों को एक गोल्डन चांस देने का फैसला किया है जो निर्धारित समय सीमा में अपनी कंपार्टमेंट/ री-अपीयर परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। जेबीटी, डीएलएड और अन्य कारणों से पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले यूजी छात्रों को भी डिग्री पूरी करने का एक अतिरिक्त अवसर मिलेगा।
एचपीयू कुलपति प्रो. महावीर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई विवि कार्यकारिणी परिषद (ईसी) बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। ईसी ने प्राध्यापकों के स्थानांतरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। एचपीयू प्राध्यापक अध्ययन केंद्र धर्मशाला ट्रांसफर हो सकेंगे। सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी को राजस्व मामलों के निपटारे के लिए विवि में रखने का भी निर्णय लिया गया। उधर, बैठक के बाद विवि ने गोल्डन चांस को लेकर अधिूसचना कर दी है।
ईसी की बैठक में बीए, बीकॉम, बीएससी और शास्त्री कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं को गोल्डन चांस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन छात्रों ने जेबीटी, डीएलएड या अन्य कारणों से पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी, उन्हें भी डिग्री पूरी करने का एक और मौका मिलेगा। सत्र 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24, 2024-25, 2025-26 तक के छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकेंगे। यह मौका डिग्री के लिए निर्धारित पांच वर्ष की अवधि पूरी करने वालों को मिलेगा। एक साल के अतिरिक्त मौके की सात हजार फीस होगी।
विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी स्तर पर कुछ अतिरिक्त अवसर भी देने का निर्णय लिया है। बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री और प्रभाकर पाठ्यक्रमों के बैच 1990-91 से लेकर अब तक, बीटीए, बीटीटीएम, बीपीई पाठ्यक्रमों के 2013-14 से लेकर अब तक, बीबीए, बीसीए, बीएड पाठ्यक्रमों के क्रमशः 2014-15 और 2015-16 सत्र के छात्रों को भी अपनी डिग्री पूरी करने और श्रेणी सुधार के लिए एक और अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जाएगा।
गैर-शिक्षकों को पीएचडी करने की अनुमति
कार्यकारिणी परिषद ने विवि के गैर-शिक्षक कर्मचारियों को पीएचडी करने की स्वीकृति भी दी है। कर्मचारियों के लिए शर्त रखी गई है कि वे अपना शोध कार्य अर्जित अवकाश के दौरान ही पूरा करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विवि और कॉलेजों के शिक्षकों के कॅरिअर एडवांसमेंट (सीएएस) पर 2022 से लगी रोक को राज्य सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। इसके साथ ही, विवि में वरिष्ठ प्रोफेसर के पदों के बारे में भी चर्चा की गई।
विधायक का घेराव, एसएफआई और पुलिस कर्मचारियों में झड़प
छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर एसएफआई ने शनिवार को विवि में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने ईसी बैठक में भाग लेने पहुंचे विधायक हरीश जनारथा का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने हरीश जनारथा गो बैक… के नारे भी लगाए। विधायक को घेरे से बाहर निकालने में पुलिस जवानों और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।
गोल्डन चांस के लिए फीस 10 हजार, अक्तूबर में परीक्षा
ईसी की बैठक के बाद बीए, बीएससी, बी कॉम और शास्त्री डिग्री कोर्स के विद्यार्थियों को गोल्डन चांस देने की अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार छात्रों को 10 हजार की फीस देनी होगी। विद्यार्थी अक्तूबर में परीक्षाएं दे पाएंगे। विवि की ओर से छात्रों के लिए nexams.hpushimla.in पोर्टल पर फार्म अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र सात अक्तूबर तक तय की फीस के साथ ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर पाएंगे। इसके बाद लेट फीस देनी होगी।