दोराहा पुलिस ने एक किलो हेरोइन मामले में एंटी खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरी निवासी खटीका चौक खन्ना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों में दिनकर कालिया निवासी सुंदर सिटी खन्ना, मीट मार्केट के प्रधान गुलशन निवासी मीट मार्केट और उसके भाई विक्की को काबू किया है। इनसे 80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले से पकड़े गए तस्कर खन्ना से पकड़े गए तस्करों को हेरोइन सप्लाई करते थे जिनको आगे खन्ना व आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता था। एसपी पवनजीत चौधरी ने बताया था कि पुलिस ने इस मामले में पहले गुरलाल सिंह उर्फ गोरा निवासी तरनतारन, मोहम्मद इरशाद निवासी मोहाली, दविंदर सिंह निवासी तरनतारन और लवप्रीत सिंह को पकड़ा था।
एंटी खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय प्रचारक समेत चार आरोपी हेरोइन के साथ गिरफ्तार
National campaigner of Anti Khalistan Terrorist Front and four others arrested with heroin
previous post