Home बड़ी खबरेnews उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने परिवार सहित ज्वालामुखी में टेका माथा

उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने परिवार सहित ज्वालामुखी में टेका माथा

Deputy Chief Minister Agnihotri and his family paid obeisance at Jwalamukhi.

नवरात्र के अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शनिवार को बेटी आस्था की सगाई के बाद कुलदेवी मां ज्वालामुखी के दरबार में नतमस्तक हुए। इस अवसर पर कुल पुजारी नितिन शर्मा ने डिप्टी सीएम और उनके परिवार के लिए विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। उनके साथ दामाद आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा भी मौजूद थे।

 

मंदिर न्यास की ओर से माता की चुनरी और तस्वीर भेंट की गई। उपमुख्यमंत्री ने मुख्य ज्योति के सम्मुख भोग प्रसाद अर्पित कर प्रदेश और परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। परिवार सहित उन्होंने कुछ समय कुल पुजारी राजन शर्मा के घर भी व्यतीत किया और पुजारी नितिन शर्मा तथा परिवार से आशीर्वाद लिया। इसके बाद देर शाम उप मुख्यमंत्री ने बगलामुखी मंदिर बनखंडी में भी माथा टेका और देवी से प्रदेश और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की

You may also like