Home बड़ी खबरेnews अगर आप भी दीवार के नजदीक रखते हैं फ्रिज, तो जरूर जान लें ये बात

अगर आप भी दीवार के नजदीक रखते हैं फ्रिज, तो जरूर जान लें ये बात

If you also keep the refrigerator near the wall, then definitely know this thing.

by punjab himachal darpan

हम में से अधिकर लोगों के घरों की रसोई में फ्रिज होता है। यह हमारे भोजन को ताजा रखने का काम करता है। इसके अलावा यह पानी को ठंडा रखने से लेकर कई दूसरे कामों में भी आता है। इस कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि फ्रिज आज के समय घर की जरूरत बन चुका है। कई बार जब हम बाजार या ई-कॉमर्स वेबसाइट से फ्रिज खरीदकर लाते हैं तो जगह बचाने के लिए उसे दीवार के पास बिल्कुल सटाकर खड़ा कर देते हैं।

 

 

 

अगर आप भी अपने फ्रिज को दीवार के पास खड़ा करके रखते हैं तो इससे फ्रिज की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों पर असर पड़ता है। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि अगर फ्रिज को सही जगह पर न रखा जाए तो वह जल्दी खराब भी हो सकता है। इससे आपको काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि फ्रिज को दीवार से सटाकर नहीं खड़ा किया जाता है, ऐसा करने से फ्रिज खराब हो सकता है। फ्रिज की दूरी दीवार से कम से कम 10 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इससे पीछे और साइड्स पर हवा का सही सर्कुलेशन होता है

अगर आप अपने फ्रिज को दीवार से बिल्कुल सटाकर रखते हैं तो इससे गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती है। इस कारण फ्रिज के कंप्रेसर को ज्यादा काम करना पड़ता है, जिसकी वजह से बिजली की ज्यादा खपत भी होती है और फ्रिज के जल्दी खराब होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।

अगर आप फ्रिज को दीवार से सही दूरी पर रखते हैं तो इससे उसकी परफॉर्मेंस और कूलिंग कैपेसिटी अच्छी होती है। इसके अलावा फ्रिज को सीधी धूप या किसी हीटिंग सोर्स के पास भी नहीं रखना चाहिए। इससे भी फ्रिज की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है।

इस बात का ध्यान रखें कि फ्रिज जिस स्थान पर रखा जा रहा है वह जगह फ्लैट हो। इससे फ्रिज का बैलेंस अच्छा रहेगा। आपको एक नियमित समय अंतराल पर फ्रिज के बैक पैनल और कॉइल्स की सफाई भी करवाते रहनी चाहिए। इससे वहां पर धूल जमा नहीं होगी

You may also like