Home बड़ी खबरेnews शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कमरे में सो रहे परिवार के चार लोग जिंदा जले

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कमरे में सो रहे परिवार के चार लोग जिंदा जले

A short circuit caused a fire, burning four members of a family sleeping in a room.

पंजाब के राजपुरा में दर्दनाक हादसा हुआ है। भोगलां रोड स्थित किराए के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से प्रवासी परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। परिवार के सभी लोग रात को सो रहे थे तभी कमरे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और सभी लोग जिंदा जल गए। हादसे में राज मिस्त्री का काम करने वाले जगदीश चौहान (65), उनकी पत्नी राधा देवी (30), साला ललित (18), और बेटा सरवन राम (12) की आग से झुलस कर मौत हो गई।

 

 

 

सूचना के बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। कमरे में धुंआ भरा हुआ था और अंदर का मंजर इतना भयावह था कि शव देखने लायक भी नहीं थे। घर का सारा सामान, यहां तक कि खड़ी दो साइकिलें और मोबाइल भी जलकर राख हो गए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजपुरा के सिविल हॉस्पिटल भेजा है।

कस्तूरबा पुलिस चौकी इंचार्ज निशान सिंह ने बताया कि मृतकों के वारिसों के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही। मकान मालिक अरविंदर सिंह ने भी हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई है।

 

बिहार से पंजाब रोजी-रोटी की तलाश में आए इस परिवार का अंत इस तरह होना, प्रवासी मजदूरों की संघर्ष भरी जिंदगी पर एक धब्बा है। यह हादसा केवल आग लगने और चार मौतों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक दर्द और मजबूरी से भरी कहानी भी छिपी है।

You may also like