Home बड़ी खबरेnews बेटे के प्यार में मां बनी शूटर्स की मददगार, युवक के घर पर चलवाई गोलियां; महिला और तीन शूटर गिरफ्तार

बेटे के प्यार में मां बनी शूटर्स की मददगार, युवक के घर पर चलवाई गोलियां; महिला और तीन शूटर गिरफ्तार

Out of love for her son, a mother became a helper for shooters, opened fire at a young man's home; a woman and three shooters were arrested.

by punjab himachal darpan

मोगा पुलिस ने सात सितंबर को गांव मानुके में हुई फायरिंग की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने महिला सहित तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

 

 

एसपी (डी) बालकृषण सिंगला ने बताया कि सात सितंबर को गांव मानुके में पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह के घर पर तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग की थी। पीड़ित के बयान पर थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई

जांच के दौरान सीआईए स्टाफ मोगा और थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने 25 सितंबर को घटना में शामिल तीन शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितवीर सिंह, प्रीतपाल सिंह और रुपिंदर सिंह (निवासी लुधियाना) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।

 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गांव धूरकोट निवासी सुखदीप सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह की हत्या की साजिश रची थी। सुखदीप सिंह की माता सर्बजीत कौर ने पहले रेकी की और शूटरों को अपने घर पर ठहराया। बाद में जसकरणदीप सिंह के घर की पहचान करवाई, जिसके बाद शूटरों ने फायरिंग की। गिरफ्तार तीनों शूटरों की उम्र लगभग 21-22 वर्ष है। उन्हें विदेश भेजने का लालच देकर वारदात को अंजाम दिलवाया गया।

 

पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखदीप सिंह की मां सर्बजीत कौर को भी गिरफ्तार कर लिया है। सुखदीप सिंह फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुखदीप सिंह के साथ गैंगस्टर जग्गा धूरकोट और नीला बधनी के साथ संबंध है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

You may also like