बिजनेस हब के नाम से मशहूर महानगर की फिरोजगांधी मार्केट में वीरवार की रात को बैंक मैनेजर पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली चला दी।
समय रहते बैंक मैनेजर गाड़ी में सामान रखने के कारण नीचे हो गया और गोली बाजू पर लग गई। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और आरोपी वहां से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुन एक बार तो मार्केट में भगदड़ मच गई और लोग दहशत में आ गए। इसी दौरान वहां मौजूद बैंक मैनेजर विशाल बांसल के साथियों ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पता चला कि गोली आर पार हो चुकी है। इसके बाद उसे इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी मिलते ही थाना डिवीजन पांच और चौकी कोचर मार्केट की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू कर दिए।
पक्खोवाल रोड के विशाल नगर इलाके में रहने वाले विशाल बांसल ने बताया कि वह फिरोजगांधी मार्केट स्थित एक निजी बैंक में जोनल मैनेजर के ताैर पर नौकरी करते हैं। वीरवार की रात वह रोजाना की तरह बैंक से छुट्टी के बाद करीब 9 बजे बैंक के बाहर अपनी गाड़ी में लैपटॉप में अन्य सामान रख रहे थे। इस दाैरान पीछे से एक बाइक पर आए दो युवकों ने उन पर गोली चला दी, जो उनकी बाजू पर जा लगी। जब वह नीचे गिरने लगे तो हमलावरों ने दूसरी गोली चलानी चाही तो उनकी पिस्टल मिस कर गई। विशाल के मुताबिक उसने तुरंत शोर मचाया। काफी लोग इकट्ठा हो गए, भीड़ देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल विशाल को उसके साथियों ने तुरंत गाड़ी में बिठा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पहुंचे घायल के साथियों ने बताया कि उन्हें घटनास्थल से एक खोल बरामद हुआ है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में डॉक्टर के अनुसार गोली विशाल के हाथ से आर-पार हो गई।