Home बड़ी खबरेnews बठिंडा केंद्रीय जेल में भिड़े कैदी, चार घायल

बठिंडा केंद्रीय जेल में भिड़े कैदी, चार घायल

Prisoners clash in Bathinda Central Jail, four injured

केंद्रीय जेल में चार कैदी आपस में भिड़ गए। उन्होंने बैरक में रखे समान से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। चारों युवकों को चोटें आई है। घटना वीरवार देर शाम की है। घायल युवकों को उपचार के लिए जेल से सिविल अस्पताल में लाया गया। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करने चाहे तो घायलों ने पुलिस को बयान दर्ज करवाने से इन्कार कर दिया।

आपराधिक मामले के तहत केंद्रीय जेल में बंद गुरप्रीत सिंह, अनुप, गुरप्रीत व साजन का किसी बात लेकर विवाद चल रहा है। वीरवार देर शाम चारों का आपस में झगड़ा हो गया। बैरक में रखे समान से चारों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस हमले को देखते हुए दूसरी बैरक में बंद कैदी-बंदी भी वहां इकट्ठा हो गए।जेल गार्द को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर लड़ाई कर रहे युवाओं को छुड़वाया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में घायलों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां चारों का उपचार चल रहा है। बता दें कि केंद्रीय जेल में कई आपराधिक मामलों में संलिप्त गैंगस्टर एवं अन्य खतरनाक आरोपी बंद है। इनमें वर्चस्व को लेकर अकसर झगड़ा होता रहता है।

मामले को लेकर डीएसपी सरबजीत सिंह का कहना है कि जब पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करने चाहे तो सभी घायलों ने बयान दर्ज करवाने से इन्कार कर दिया। घायलों ने पुलिस को बताया है कि गिरने के कारण उन्हें चोट लगी है।

You may also like