Home बड़ी खबरेnews पंजाब पुलिस को सफलता: BKI का आतंकी पिंदी भारत प्रत्यर्पित, बटाला-गुरदासपुर में पेट्रोल बम हमलों का आरोपी

पंजाब पुलिस को सफलता: BKI का आतंकी पिंदी भारत प्रत्यर्पित, बटाला-गुरदासपुर में पेट्रोल बम हमलों का आरोपी

Punjab Police success: BKI terrorist Pindi extradited to India, accused of petrol bomb attacks in Batala-Gurdaspur

by punjab himachal darpan

पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय और सहयोग से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को आबू धाबी से भारत प्रत्यर्पित किया है। पिंडी विदेश में बैठे आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है और बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक हमलों और जबरन वसूली सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल है।

बटाला पुलिस द्वारा के रेड कॉर्नर नोटिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम 24 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात गई। विदेश मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के साथ समन्वय किया, सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और आरोपी को सफलतापूर्वक वापस लाया।

You may also like