Home बड़ी खबरेnews ग्रामीणों ने स्वयं डंगा लगाकर शानी-रोपडू सड़क की बहाल

ग्रामीणों ने स्वयं डंगा लगाकर शानी-रोपडू सड़क की बहाल

The villagers themselves restored the Shani-Ropadu road by erecting a dam.

by punjab himachal darpan

उपतहसील नित्थर की कुठेड़ पंचायत के घुलट और साथ लगते कई गांवों के ग्रामीणों ने स्वयं डंगा लगाकर शानी-रोपडू सड़क को बहाल किया। घुलट में डंगा गिरने से दो महीने से सड़क वाहनों के लिए बंद थी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यहां आए और फोटो लिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पंचायत को भी कहा, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में शेउगी, रोपड़ू और लोहालधार के ग्रामीणों ने स्वयं मोर्चा संभाला और डंगा लगाने का निर्णय लिया। पत्थर भी अपने खर्चे पर लाए। डंगा लगाकर शुक्रवार 4:00 बजे सड़क को बहाल कर दिया। इस कार्य को पूरा करने में पूर्ण चंद, योगराज ठाकुर, हेम चंद, वेद प्रकाश, मनजीत सिंह, दीपक ठाकुर, मोती लाल, दिनेश कुमार, प्रकाश चंद, पूर्ण चंद, वीरेंद्र कुमार और नीम चंद समेत कई लोगों ने सहयोग दिया। कुठेड़ पंचायत की प्रधान मोनिका ठाकुर ने कहा कि पंचायत ने भी कई बार विभाग को डंगा लगाने के लिए कहा, लेकिन इसकी सुध नहीं ली।

You may also like