निर्माण विभाग से सड़क का फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के बाद भी परिवहन निगम चंबा-किलाड़ रूट पर बस नहीं चला रहा है। फिटनेस मिलने के बाद एक ही दिन लोगों को इस मार्ग पर बस की सेवा मिल पाई। जबकि, मार्ग यातायात के लिए तीन महीने पहले बहाल हो गया था। तब से पांगी घाटी के लोग टैक्सी में सफर करने को मजबूर हैं। बस में जहां उनका किराया 400 रुपये लगता है तो वहीं टैक्सी में उन्हें 1000 रुपये किराया चुकाना पड़ रहा है। इस मार्ग पर लोगों को मात्र साल में छह माह ही यातायात की सेवाएं मिल पाती हैं। जबकि, छह माह भारी बर्फबारी के कारण यह मार्ग बाधित रहता है। इस साल मार्ग को खुले तीन माह हो चुके हैं लेकिन लोगों को बस में सफर करने का मौका सिर्फ एक बार ही मिल पाया है।
स्थानीय लोगों में वीर सिंह, योगराज, कमल कुमार, हंसराज, प्रेम सिंह, रवि कुमार, चैन लाल और देसराज ने बताया कि जिला मुख्यालय को पांगी से जोड़ने वाला सचे जोत एकमात्र मार्ग है। वाया जेएंडके लोगों के लिए बस सुविधा नहीं है। वाया सचे जोत 177 किलोमीटर है और वाया जेएंडके यह दूरी 400 किलोमीटर हो जाती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जब तक सचे जोत खुला है, तब तक वहां पर सरकारी बस चलाई। ताकि, लोगों को कम किराये में आवाजाही करने की सुविधा मिल सके।
लोक निमार्ण विभाग मंडल किलाड़ के अधिशासी अभियंता रवि कुमार शर्मा ने बताया कि सचे जोत का फिटनेस सर्टिफिकेट निगम को दिया जा चुका है। बस क्यों नहीं चलाई जा रही, इसके बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कार्यकारी किलाड़ अड्डा प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि बसों की कमी के चलते यह रूट बाधित है। जल्द ही बस सेवा बहाल की जाएगी।
#Chamba #himachalpradesh