नवरात्र के चौथे दिन वीरवार को जिले की शक्तिपीठों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कुल 14,100 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवाया। इसमें ज्वालामुखी मंदिर में 6,000, कांगड़ा के बज्रेश्वरी मंदिर में 4100 और श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 4,000 श्रद्धालु पहुंचे। मौसम साफ होने के साथ ही बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालुओं की आमद तेज हो गई है। नवरात्र के तीसरे दिन शक्तिपीठ ज्वालामुखी में 41.36 लाख और कांगड़ा मंदिर में 9.2 लाख रुपये का चढ़ावा अर्पित हुआ। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर न्यास और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि मंदिर में 80 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और पंक्तिबद्ध दर्शन व्यवस्था की गई। चामुंडा मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि चामुंडा धाम में सुबह 5:00 बजे कपाट खुलने के बाद से लगातार आमद, बाहरी राज्यों से जत्थे पहुंचे। वहीं, कांगड़ा मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने बताया कि बज्रेश्वरी मंदिर में भीड़ को देखते हुए व्यापक सुरक्षा इंतजाम रहे। बाहरी राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओं के जत्थों ने मंदिरों की रौनक बढ़ा दी है। श्रद्धालु सुविधाजनक ढंग से दर्शन कर सकें, इसके लिए व्यवस्थाएं लगातार मजबूत की जा रही हैं।
#Navratri #jawajiji #chintpurni #tample #jaimatadi