Home बड़ी खबरेnews मुक्तसर में ट्रक ने स्कूटी सवार दो युवतियों को कुचला, सिर के ऊपर से गुजर गए टायर, दोनों की मौत

मुक्तसर में ट्रक ने स्कूटी सवार दो युवतियों को कुचला, सिर के ऊपर से गुजर गए टायर, दोनों की मौत

In Muktsar, a truck crushed two young women riding a scooter, their tyres passing over their heads, killing both.

by punjab himachal darpan

पंजाब के मुक्तसर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू तेल टैंकर (ट्रक) ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार दो युवतियां गिर गई और ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है। युवतियों की पहचान राजवीर कौर (30) निवासी गांव रहूड़ियांवाली और रेणू (22) निवासी गांव थांदेवाला के तौर पर हुई है।

 

 

 

मुक्तसर के बठिंडा-मलोट बाईपास पर तेल टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो छात्राओं की मौत हो गई। मृतक छात्राएं मुक्तसर के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी। ट्रक के टायर उनके सिर के ऊपर से गुजर गए। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। दोनों छात्राओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। राजवीर कौर शादीशुदा थी और उनके दो बच्चों की मां थी।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज से निकलने के बाद दोनों छात्राएं राजवीर कौर और रेणू स्कूटी पर सवार होकर बठिंडा-मलोट रोड से गुजर रही थीं। इसी दौरान वहां पर तेज रफ्तार तेल टैंकर आया और उसने स्कूटी को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क की बदहाल हालत के चलते स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और दोनों लड़कियां तेल टैंकर की चपेट में आ गईं और ट्रक के टायर उनके सिर के ऊपर से गुजर गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और टैंकर को कब्जे में लेने के बाद चालक को भी हिरासत में ले लिया।

You may also like