Home बड़ी खबरेnews पहाड़ी दरकने से बंद कोहलड़ी-सिंगी सड़क 22 दिन बाद बहाल

पहाड़ी दरकने से बंद कोहलड़ी-सिंगी सड़क 22 दिन बाद बहाल

Kohaldi-Singi road, closed due to hill crack, restored after 22 days

by punjab himachal darpan

पहाड़ी दरकने से बंद हुए कोहलड़ी-सिंगी मार्ग को 22 दिनों के बाद यातायात के लिए बहाल किया गया है। इससे दो दर्जन गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है। भारी बारिश के कारण यह मार्ग वाहनों और पैदल आवाजाही के लिए बंद हो गया था। पहाड़ी से बार-बार भूस्खलन हो रहा था। इस कारण विभाग को मार्ग बहाल करना मुश्किल हो रहा था। जेसीबी से बार-बार मलबे को सड़क से उठाने के बाद दोबारा मलबा जमा हो रहा था।

विभाग के इंजीनियरों ने समस्या का समाधान करने के लिए सड़क के ऊपर से कटिंग करवाई। इसके बाद मार्ग यातायात के लिए बहाल हो पाया। वीरवार को कोहलड़ी, सिंगी सहित दो दर्जन गांव के लोगों को वाहन की सुविधा नसीब हुई। इससे पहले इन लोगों को सड़क सुविधा होने के बावजूद भी पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही थी। लोनिवि के सहायक अभियंता शैलेष राणा ने बताया कि कोहलड़ी-सिंगी मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।

#chamba #himachalpardesh

You may also like