नाहन में वीरवार को एक नाबालिग ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि करीब 16 वर्षीय नागालिग ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही परिजनों ने फंदे से लटके हुए पाया उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार वह परिवार सहित शहर के गुन्नूघाट में रहती थी। ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।