नथाना से माड़ी भैणी रास्ते पर नाकाबंदी के दौरान कार सवार कार रोकने के बजाय पुलिस मुलाजिम को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी के नंबर से आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना नथाना के सिपाही रणजीत सिंह ने बताया कि वह हवलदार दलजीत सिंह व पी.एच.जी. सुखमंदरपाल के साथ नाकाबंदी पर मौजूद था। तभी स्विफ्ट कार को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार की गति कम कर ली। नाके के पास पहुंचकर अचानक उसने कार रोकी तो वह कार की खिड़की के पास पहुंचे। तभी आरोपी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया व कार लेकर फरार हो गया।
इस दौरान उसने गाड़ी का नंबर देख लिया। बाद में पुलिस ने पड़ताल के दौरान पता किया तो उक्त गाड़ी सतपाल सिंह निवासी नथाना की पाई गई। इस पर पुलिस ने आरोपी सतपाल सिंह के खिलाफ ड्यूटी में बाधा डालने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया व अगली कार्रवाई की जा रही है।
#punjab #news #crime #punjabpolice