पंजाब के अमृतसर के बॉर्डर एरिया अजनाला के तलवंडी राय दादू गांव का रहने वाला आठ साल का मासूम अभिजोत अब इस दुनिया में नहीं रहा। किडनी की बीमारी से जूझ रहा यह बच्चा पिछले कई महीनों से अस्पतालों के चक्कर लगाता रहा था, लेकिन बाढ़ के दौरान गांव में पानी घुस जाने के कारण उसका इलाज नहीं हो पाया। अभिजोत की मौत पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने दुख जताया है। क्योंकि कुछ दिन पहले वह अभिजोत से मिले थे। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए लिखा अलविदा छोटे फरिश्ते…।
बीते दिनों पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान पानी से घिरा अभिजोत का परिवार बेबस था और अपने लाल का इलाज नहीं करवा पा रहा था। जब यह खबर सरकार तक पहुंची तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खुद अभिजोत के इलाज की जिम्मेदारी ली। उन्होंने अभिजोत का मुफ्त इलाज की घोषणा की थी। वहीं, सोशल मीडिया पर जानकारी के बाद अदाकार सोनू सूद भी बच्चे को मिलने पहुंचे थे।
पंजाब सरकार, खालसा एड और सोनू सूद की बचाव टीमों ने उसे घर से निकालकर चंडीगढ़ पीजीआई पहुंचाया। डाक्टरों की टीम ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन अभिजोत की गंभीर हालत के कारण व जिंदगी की जंग हार गया।
अभिजोत की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। मां और दादी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसे अस्पताल ले जाने वाली दादी अब भी रोते हुए कह रही हैं कि मेरा अभिजोत हर बार घर जाने की जिद करता था लेकिन अब वह हमेशा के लिए घर आ गया है। अब वह कुछ नहीं बोल रहा है। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और बच्चे को सोशन मीडिया से श्रद्धांजलि दी।
#punjab #sonusood