डलहौजी में ट्रेड लाइसेंस के खिलाफ व्यापार मंडल की ओर से नगर परिषद कार्यालय में वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने ट्रेड लाइसेंस को रद्द करने की मांग की। डलहौजी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश चौभीयाल लगभग 4 माह से डलहौजी के दुकानदार भी आपदा से ज्यादा खतरनाक मार झेल रहे हैं।
भारी बिल के साथ-साथ टैक्स और स्टाफ का खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। इस पर नगर परिषद की ओर से ट्रेड लाइसेंस थोपना गलत बात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों को देखते हुए सरकार और नगर परिषद को कम से कम 3 महीने के किराये में छूट देनी चाहिए। क्योंकि ये दुकानदार मंदी की मार झेल रहे हैं। इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने कहा कि कि आज व्यापार मंडल के लोग आकर मिले थे। बताया कि जल्द ही इस मामले को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
#Chamba #dalhousie