पंजाब के बरनाला में बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार होंडा सिटी संतुलन बिगड़ने की वजह से कार सड़क से नीचे ड्रेन में जा गिरी। ड्रेन में गिरते ही कार में आग लग गई और उसमें सवार 23 साल का युवक हनी सिंह जिंदा जल गया। घटना के वक्त वह कार में अकेला ही था।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची और शव को कार से बाहर निकाल कर बरनाला के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक हनी सिंह (23) पुत्र राम सिंह संगरूर के सुनाम का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि हनी सिंह अपनी बहन से मिलने जा रहा था और रास्ते में उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया
धनौला थाने के एसएचओ लखवीर सिंह ने बताया कि चंडीगढ़-बठिंडा हाईवे पर धनौला के पास युवक अपनी होंडा सिटी कार से संगरूर से रामपुरा जा रहा था। जब वह दानगढ़ रोड के कट पर पहुंचा तो कार संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी ड्रेन में गिर गई। गिरते ही गाड़ी में आग लग गई। कार सवार हनी सिंह अंदर ही फंस गया और जलकर उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने के बाद सहायक थानेदार जसवीर सिंह और हेड कांस्टेबल रेशम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाया और राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया। मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया गया और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया। मृतक के पिता राम सिंह ने बताया कि हनी सिंह अभी शादी नहीं हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
#punjab #barnala