Home बड़ी खबरेnews Kamal Kaur Bhabhi ह+त्याकांड से जुड़ी अहम खबर, अमृतपाल पाल मेहरो अभी भी फरार

Kamal Kaur Bhabhi ह+त्याकांड से जुड़ी अहम खबर, अमृतपाल पाल मेहरो अभी भी फरार

Important news related to Kamal Kaur Bhabhi murder case, Amritpal Pal Mehro still absconding

by punjab himachal darpan

बहुचर्चित कमल कौर भाभी कत्ल मामले में गिरफ्तार आरोपी जसप्रीत और निमृत को आज पुलिस के पूरे सुरक्षा प्रबंधन के बीच बठिंडा कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान जज साहिब ने दोनों को सम्मान के साथ बुलाया और पुलिस ने उन्हें चालान की कॉपियां सौंपी। इस मामले में पंजाब पुलिस 6 सितंबर को ही चालान दाखिल कर चुकी है, जिसके बाद जसप्रीत और निमृत को गिरफ्तार किया गया था।

अदालत में पेशी के दौरान दोनों आरोपियों को आरोपपत्र की प्रतियां सौंप दी गईं। पुलिस जांच में अभी तीन और लोगों की गिरफ्तारी बाकी है जिनमें अमृतपाल पाल मेहरो, रणजीत सिंह और एक अज्ञात शामिल हैं। पुलिस की टीमें लगातार इनकी तलाश में दबिश दे रही हैं। कमल कौर की हत्या से जुड़े इस मामले को लेकर शहर में काफ़ी चर्चा है और परिजन न्याय की आस लगाए हुए हैं।

#crime #kamalkourbhabhi #punjabnews #amritpal

You may also like