Home बड़ी खबरेnews हाजिरी पूरी करने वाले विद्यार्थी ही भर पाएंगे परीक्षा फार्म, नई व्यवस्था लागू

हाजिरी पूरी करने वाले विद्यार्थी ही भर पाएंगे परीक्षा फार्म, नई व्यवस्था लागू

Only students who complete their attendance will be able to fill the examination form, new system implemented.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी डिग्री कोर्स के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फार्म भरने के समय पात्रता शर्तें पूरी करने की नई व्यवस्था लागू की है। इसके तरह हर छात्र को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए पहले कॉलेज की ओर से अप्रूवल दिया जाएगा। तभी परीक्षा फार्म भरने का विकल्प दिखेगा। विश्वविद्यालय के nexam.hpushimla.in पोर्टल के खुलने पर प्राचार्य की लॉगिन आईडी से हर छात्र की हाजिरी और पात्रता शर्तों की जांच की जाएगी।

 

 

 

इसके बाद ही फार्म ऑनलाइन भरने की अनुमति मिलेगी। इसी प्रक्रिया के तहत एडमिट कार्ड जनरेट करने के लिए भी प्राचार्य से इंटरनल असेसमेंट और अन्य पात्रता शर्तों की अप्रूवल आवश्यक होगी। यह व्यवस्था बीबीए, बीसीए, बीबीए इन टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट और बी वॉक कोर्स से शुरू की जा रही है। इससे विश्वविद्यालय और कॉलेजों में परीक्षा रोल नंबर और परिणाम के लटकने की समस्या भी कम होगी।

You may also like