Home बड़ी खबरेnews शहर के इस मशहूर चौक के पास पुलिस की Raid, कार की तलाशी लेने पर उड़ गए होश

शहर के इस मशहूर चौक के पास पुलिस की Raid, कार की तलाशी लेने पर उड़ गए होश

Police raid near this famous square of the city, people were shocked after searching the car.

by punjab himachal darpan

थाना जीरा सिटी की पुलिस ने बीते दिन गश्त व चैकिंग के दौरान मिली सूचना के अधार पर मुहल्ला जौहल नगर में छापेमारी करके वहां खड़ी वरना कार में से 20 किलो गांजा बरामद किया है। उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।

 

जानकारी देते हुए थाना सिटी जीरा के ए.एस.आई. निर्मल सिंह ने बताया कि उन्हें बीते दिन पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान घंटा घर चौंक के नजदीक सूचना मिली थी कि एक वरना कार मुहल्ला जोहल नगर में पार्क की हुई है। उक्त कार किसी अज्ञात व्यक्ति ने वहां पार्क की है और उसमें गांजा हो सकता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके उक्त कार को कब्जे में लेकर उसमें से 20 किलो गांजा बरामद किया है। मामले की जांच कर रहे निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

You may also like