Home बड़ी खबरेnews यौन शोषण के आरोप लगने के बाद एसडीएम ऊना गायब, मोबाइल पर भी नहीं हो पा रहा संपर्क

यौन शोषण के आरोप लगने के बाद एसडीएम ऊना गायब, मोबाइल पर भी नहीं हो पा रहा संपर्क

SDM Una missing after sexual harassment allegations, unreachable on mobile phone

यौन शोषण का आरोप लगने के बाद एसडीएम ऊना कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। जिस कार्यालय में जहां सुबह से ही लोग अपने काम करवाने के पहुंचते थे, आज वहां इक्का दुक्का लोग ही नजर आए। हालांकि, एसडीएम कार्यालय में तैनात अन्य कर्मचारी अपने कामों में जुटे रहे लेकिन कर्मचारियों के बीच भी इस मामले को लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा। बताया जा रहा है कि एसडीएम ऊना बीती रात से ही गायब हैं। उनके मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

 

 

 

एसडीएम कार्यालय के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बीच भी इस मामले को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इस मामले को लेकर जिले प्रशासनिक अधिकारी भी कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्यालयों के अलावा लोगों के बीच भी यह चर्चा है कि अगर उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों पर ही इस प्रकार के गंभीर आरोप लग रहे हैं तो आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर इन अधिकारियों का ही दरवाजा ही खटखटाते हैं।

एसडीएम ऊना का प्रशासनिक वाहन भी लघु सचिवालय में पार्क है। बता दें कि एसडीएम के पास कई प्रशासनिक कार्यों का जिम्मा है। ऐसे में कई फाइलों व कोर्ट से संबंधित मामले भी एसडीएम कोर्ट में सुने जाते हैं। ऐसे में सुनवाई के लिए ऊना सदर के लोगों को आगामी दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अभी पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से देख रही है। आम जन में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि पीड़िता ने एसडीएम चेंबर में ही उसके साथ जबरदस्ती करने के आरोप लगाए गए हैं। अगर एसडीएम चेंबर में ही इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं तो आम जन अपने आप को कहां सुरक्षित पा सकता है।

You may also like