थाना बूड़िया पुलिस ने दो फाइनेंसरों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने आरोप लगाए कि ब्याज सहित पूरे रुपये लौटने पर भी फाइनेंसरों ने उनकी तरफ 1.13 लाख रुपये की देनदारी दिखा दी। साथ ही वह उसके ब्लैंक चेक व खाली स्टांप नहीं लौटा रहे और धमकियां दे रहे हैं।
गांव रामपुरा खादर निवासी चरण सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह सुखमनी पैलेस के पास पहले चाय की दुकान करता था। वह बूडिया निवासी राजकुमार को काफी पहले से जानता था। उसने राजकुमार से 15 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। यह रुपये ब्याज सहित वापस कर दिए। उसे दोबारा रुपयों की जरूरत थी तो उसने राजकुमार से 21 हजार रुपये ब्याज पर लिए। राजकुमार ने उससे चार ब्लैंक चेक प खाली स्टांप पेपर ले लिया। इसके बाद राजकुमार को ब्याज सहित 37 हजार रुपये लौटा दिए। जब उससे अपने ब्लैंक चेक व स्टांप पेपर वापस मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया। राजकुमार ने उसकी तरफ एक लाख 13 हजार रुपये की देनदारी दिखा दी। यह रुपये न देने पर राजकुमार उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह श्यामा नाम के व्यक्ति को उनके घर पर लेकर आ जाता है और धमकियां देता है। परेशान होकर राजकुमार व श्यामा के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।