Home बड़ी खबरेnews पुलिस को फिर मिला आरोपी का रिमांड, पूछताछ दौरान हुए अहम खुलासे

पुलिस को फिर मिला आरोपी का रिमांड, पूछताछ दौरान हुए अहम खुलासे

Police again got the remand of the accused, important revelations were made during interrogation

by punjab himachal darpan

पुलिस ने आज गांव जीदा में हुए ब्लास्ट कांड में पकड़े गए मुख्य आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर 30 सितंबर तक का रिमांड हासिल कर लिया है। इससे पहले आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था, जहां से उसे 7 दिन का पुलिस रिमांड मिला था। यह रिमांड 25 सितंबर को समाप्त हो गया था।


पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आरोपी को सीधे कोर्ट में ले जाने की बजाय ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया था। आरोपी गुरप्रीत सिंह की कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही। पुलिस ने चारों ओर से घेरा बना रखा था और किसी भी बाहरी व्यक्ति को कोर्ट भवन के भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पिछले 7 दिनों से आरोपी से पूछताछ कर रही थीं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गुरप्रीत सिंह से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए है लेकिन सुरक्षा कारणों के साथ दूसरे आरोपियों को कानून की गिरफ्त में लेने के लिए जानकारी को सांझा नहीं किया जा रहा है।

 

जीदा ब्लास्ट कांड ने न सिर्फ पंजाब, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर ला दिया था। जांच के दौरान आरोपी के कई आतंकी लिंक खंगाले जा रहे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां अब उसके संपर्क सूत्रों और नेटवर्क पर फोकस कर रही हैं। पुलिस 7 दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है व अब 5 दिन का समय फिर से लिया है। इससे इस बात को बल मिल रहा है कि आरोपी सामान्य आपराधी नहीं है बल्कि उसके तार देशविरोधी ताकतों के साथ काफी गहरे जुड़े हुए है। इस मामले में अब तक सेना के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की भी इंट्री हो चुकी है व जींदा गांव में रची जा रही साजिश की पर्त खोलने में जुटे हुए हैं। इसी के चलते जानकारी सार्वजनिक करने में काफी सावधानी रखी जा रही है।

 

वहीं इस दौरान पुलिस आरोपी की सुरक्षा को भी पुख्ता करके चल रही है ताकि राज खुलने के डर से कोई उस पर जानलेवा हमला न कर सके। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है व आने वाले समय में उसकी साजिश व सहयोगी के संबंध में विस्तार से खुलासा किया जाएगा।

#crime #news #punjabhimachaldarpan

You may also like