साहा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं, इसकी शिकायत महिला थाना पुलिस को भी दी है। इस मामले में महिला को डर है कि कहीं उसका पति विदेश न भाग जाए, इसको लेकर उसने ब्रिटिश उच्चायोग सहित अन्य उच्चायोगों को भी शिकायत में शामिल किया गया है।
जिससे कोर्ट नोटिस पहुंचने के बाद संबंधित देशों से पति का वीजा न स्वीकृत हो सके। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि विदेशी उच्चायाेग को अक्सर कोर्ट से जुड़े मामलों से रियायत होती है पर महिला ने पति को सजा दिलाने के लिए यह कदम उठाया है।
एसपी कार्यालय में दी थी शिकायत : पीड़ित महिला साहा की रहने वाली है। उनकी शादी पंचकूला में हुई थी। शादी के बाद पति मारपीट करने लगा। दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया। ऐसे में महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी। यहां से शिकायत साहा थाने में भेज दी गई, इसके बाद मामला महिला से जुड़ा था ऐसे में साहा थाने से महिला थाने को शिकायत मार्क कर दी गई। इस दौरान ही महिला ने 10 सितंबर को अपने अधिवक्ता के माध्यम से सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट में याचिका दायर कर दी, जिसमें महिला ने अपने ससुरालीजनों के साथ विदेश मंत्रालय, कनाडा उच्चायोग, ब्रिटिश उच्चायोग, साउदी अरब उच्चायोग, यूएई उच्चायोग, न्यूजीलैंड उच्चायोग, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय व एसपी अंबाला व पंचकूला को पार्टी बनाया है। महिला को पति के विदेश भागने का डर है, क्योंकि वह कई दिनों से विदेश में नौकरी तलाश रहा है। ऐसे में इसी कारण से कोर्ट के माध्यम से महिला ने अपनी पीड़ा उच्चायोग और विदेश मंत्रालय तक पहुंचाई है।