Home बड़ी खबरेnews केबीसी की हॉट सीट पर नजर आई पंजाब की ट्यूशन टीचर, कुछ ऐसी बात बोली कि बिग बी रह गए हक्के-बक्के

केबीसी की हॉट सीट पर नजर आई पंजाब की ट्यूशन टीचर, कुछ ऐसी बात बोली कि बिग बी रह गए हक्के-बक्के

A tuition teacher from Punjab appeared on the hot seat of KBC, saying something that left Big B stunned.

by punjab himachal darpan

प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 17वें सीजन में पंजाबी भी लाखपति बन रहे हैं। पंजाब के दो लोग लाखों रुपये जीत चुके हैं। इस बार पंजाब की महिला ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कठिन सवालों के जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते हैं। पंजाब के अमृतसर निवासी आरती शर्मा केबीसी की हॉट सीट पहुंची और 12 सवालों के धड़ाधड़ जवाब देते हुए साढ़े 12 लाख रुपये की धनराशि जीती है।

 

 

 

आरती शर्मा इकनोमिक्स की ट्यूटर (ट्यूशन टीचर) हैं। वह बच्चों को इकनोमिक्स की कोचिंग देती हैं। आरती शर्मा पढ़ाई में पहले से ही अव्वल रही हैं। वह स्कूल से लेकर कॉलेज और यहां तक कि यूनिवर्सिटी में भी उन्होंने टॉप किया है। इतना ही नहीं आरती ने इकनोमिक्स विषय पर कई किताबें भी लिखी हैं। आरती इकनोमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आरती को गोल्ड मेडल से नवाजा था।

सुपर संदूक के जरिये जीते 60 हजार रुपये

अमृतसर की आरती शर्मा ने केबीसी के मंच पर 12.5 लाख रुपये की धन राशि के अलावा सुपर संदूक के जरिये 60 हजार रुपये भी जीते हैं। आरती शर्मा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे तेज जवाब देकर केबीसी की हॉट सीट पर पहुंची। महानायक ने जब आरती से कहा कि आपने पढ़ाई में कई अवॉर्ड और मेडल जीते हैं। इस पर आरती ने कहा कि मेरे लिए आपसे (अमिताभ बच्चन) मिलना किसी मेडल से कम नहीं है। केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचना भी एक मेडल पाने जैसा है।

 

13वें सवाल पर छोड़ना पड़ा खेल

आरती शर्मा ने पहले दिन के खेल में 8 सवालों के सही जवाब देकर 2 लाख रुपये की राशि जीती थी। खास बात यह थी कि आरती शर्मा ने 8 सवालों के जवाब बिना किसी लाइफ लाइन का इस्तेमाल किए दिए थे। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत के पहले सवाल और खेल के नौंवे सवाल पर आरती ने लाइफ ली। आरती ने लाइफ लाइन ऑडियंस पोल लिया। जनता ने आरती की मदद करते हुए सवाल का सही जवाब दिया। 10वां सवाल आरबीआई से जुड़ा था, जिसका सही सही जवाब दिया और 7.5 लाख रुपये जीत लिए। 11वें और 12वें सवाल का भी सही जवाब देकर आरती ने साढ़े 12 लाख रुपये जीते। 13वें सवाल के जवाब के लिए आरती ने अपनी सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और आखिर में खेल को क्विट कर दिया। क्योंकि उन्हें सवाल का सही जवाब मालूम नहीं था।

 

किस मकसद से केबीसी में आई आरती

जब अमिताभ बच्चन ने आरती से पूछा कि आप केबीसी में क्या सपने लेकर आई हैं। इस पर आरती शर्मा ने ऐसा जवाब दिया कि जिसे सुन महानायक अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। आरती ने कहा कि जीवन में इतना कुछ करने, बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए अकल तो थी लेकिन मुझ में अकड़ नहीं थी। इसलिए केबीसी ही वह मंच है जो मुझे अकड़ दे सकता है। इसी मकसद से मैं केबीसी में आई हूं, ताकि कल को कोई मुझे मिले तो मैं अकड़ के साथ बता सकूं कि मैं केसीबी में खेल चुकी हूं। इस बार केबीसी के 17वें सीजन की टैग लाइन अकल है तो अकड़ है। इस पर अमिताभ बच्चन ने आरती को कहा कि आपकी सोच बहुत तगड़ी है।

 

जालंधर के छिंदरपाल ने जीते थे 50 लाख रुपये

बता दें कि इससे पहले 18 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक जालंधर के लांबड़ा के रहने वाले छिंदरपाल भी पहुंचे थे। उन्होंने बहुत ही अच्छे सवालों के जवाब दिए और 50 लाख रुपये जीते थे। पेशे से छिंदरपाल कारपेंटर हैं। उन्होंने एक करोड़ के सवाल पर खेल छोड़ दिया और 50 लाख रुपये लेकर घर लौट आए। छिंदरपाल के अपने सपनों को पूरा करने के लिए कौन बनेगा करोड़पति के मंच तक पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन भी उनसे काफी प्रभावित हुए थे।

You may also like