Home बड़ी खबरेnews केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस शिफ्ट करने के मामले पर विश्व चक्षु ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस शिफ्ट करने के मामले पर विश्व चक्षु ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

Vishwa Chakshu targets the Congress government on the issue of shifting the Central University campus.

by punjab himachal darpan

शाहपुर कैंपस को देहरा शिफ्ट करने की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने सुक्खू सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि धर्मशाला लगातार अनदेखी का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम धर्मशाला में पहले ही करीब 28 हैक्टेयर भूमि हस्तांतरित हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार जानबूझकर इस परियोजना को अटकाने का खेल खेल रही है। चक्षु ने आरोप लगाया कि धर्मशाला व शाहपुर में चल रहे कैंपस को देहरा शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है, जबकि धर्मशाला के जदरांगल में भूमि से जुड़ी औपचारिकताओं के लिए आवश्यक 30 करोड़ रुपये की राशि अब तक कांग्रेस सरकार ने जमा नहीं करवाई।

 

 

 

विश्व चक्षु ने कहा कि यह मसला विद्यार्थियों और उनके भविष्य से जुड़ा है। सरकार को राजनीति छोड़कर बिना देरी किए 30 करोड़ रुपये तुरंत जमा करवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के विधायक व वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा धर्मशाला की उन्नति के कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार धर्मशाला की लगातार अनदेखी कर रही है। सुधीर शर्मा धर्मशाला हो हेवन सिटी बनाना चाहते हैं लेकिन सुक्खू सरकार धर्मशाला को गटर में पहुंचाना चहती है। चक्षु ने चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार धर्मशाला के साथ भेदभाव बंद नहीं करती और केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस को लेकर ठोस कदम नहीं उठाती, तो जनता कांग्रेस सरकार को माफ नहीं करेगी।

You may also like