Home बड़ी खबरेnews आम आदमी पार्टी ने इस महिला नेता को पार्टी से किया Suspend

आम आदमी पार्टी ने इस महिला नेता को पार्टी से किया Suspend

Aam Aadmi Party suspended this woman leader from the party.

by punjab himachal darpan

आम आदमी पार्टी ने महिला नेता को पार्टी से निलंबित किया है। मोगा जिले में आम आदमी पार्टी की महिला नेता रिम्पी ग्रेवाल को आख़िरकार पार्टी हाईकमान ने 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। 19 सितंबर को ‘आप’ महासचिव हरचंद सिंह बर्स्ट ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। सूत्रों का कहना है कि महिला नेता ने विस्तृत जानकारी के साथ कारण बताओ नोटिस का जवाब भी दिया था, लेकिन फिर भी पार्टी हाईकमान उनके जवाब से संतुष्ट नहीं था।

इसके बाद पार्टी ने यह कार्रवाई की है। संपर्क करने पर आप महिला नेता रिम्पी ग्रेवाल ने कहा कि मोगा जिले में उन्होंने पार्टी के लिए जो किया है, वह सबको पता है, लेकिन उन्होंने सच बोलने की कीमत चुकाई है और उन्हें कोई शिकायत नहीं है और वह हमेशा इसी तरह सच की आवाज उठाती रहेंगी।

You may also like