अनूप शर्मा:-बम डिस्पोजल यूनिट एनएसजी मानेसर (हरियाणा) के समन्वय में हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्टेट लेवल काउंटर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ट्रेनिंग आयोजित की गई। यह ट्रेनिंग 8 से 22 सितंबर तक चली।
ट्रेनिंग में प्रदेश के विभिन्न जिलों और इकाइयों के 15 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। इनमें दो महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं। मुख्य प्रशिक्षक सूबेदार गुरुदेव सिंह, हवलदार गुरपाल सिंह और हवलदार मेघनाथन एम ने बम डिस्पोजल की आधुनिक तकनीक और विस्फोटक पदार्थों के बारे में जानकारी दी।
इस ट्रेनिंग को सफल बनाने में कुलदीप कुमार (डीएसपी, कोर्स डायरेक्टर) और रविंद्र कुमार (एएसआई) ने अहम भूमिका निभाई। कोर्स के समापन पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. डीके चौधरी, आईपीएस ने प्रशिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएसजी के सहयोग से समय-समय पर महाविद्यालय में ऐसे कोर्स चलाए जाते हैं। इसका उद्देश्य हिमाचल प्रदेश पुलिस को आधुनिक प्रशिक्षण देना है।