पृथ्वी सिंह ठाकुर :-स्थानीय पुलिस थाना के अंतर्गत भदरोआ में 22.65 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ आरोपी बचनी देवी और उसके दोनों बेटे लवजीत उर्फ लब्बा और करण को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस अब उनसे कड़ी पूछताछ करेगी।
पुलिस ने 21 सितंबर को उनके घर से चिट्टा, 4.70 लाख रुपये नकद, 101.7 ग्राम सोने के आभूषण, 487 ग्राम चांदी के आभूषण और एक डिजिटल वेइंग मशीन बरामद की थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद दो दिन का पुलिस रिमांड मिला था। मंगलवार को उन्हें फिर से न्यायालय में पेश किया गया। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि तीनों आरोपियों पर पहले भी एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं।