Home बड़ी खबरेnews विवाहिता की मौत पर बवाल… ननद, जेठानी, सास और पति ने दिया जहर; अंतिम संस्कार नहीं करेंगे मायके वाले

विवाहिता की मौत पर बवाल… ननद, जेठानी, सास और पति ने दिया जहर; अंतिम संस्कार नहीं करेंगे मायके वाले

Ruckus over married woman's death... Sister-in-law, sister-in-law, mother-in-law, and husband poisoned her; parents will not perform last rites

by punjab himachal darpan

पंजाब के फगवाड़ा के गांव रावलपिंडी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 22 साल की मुस्कान के तौर पर हुई है। मुस्कान के मायके वालों ने ससुरालियों पर बेटी के साथ मारपीट और उसे जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। गुस्साए परिजनों ने इंसाफ की मांग को लेकर फगवाड़ा के सिविल अस्पताल चौक पर धरना दिया। पुलिस ने मृतका के पति, ननद, जेठानी और चाची सास के खिलाफ केस दर्ज किया, जिसके बाद मायके वालों ने धरना खत्म किया। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी तक बेटी का अंतिम संस्कार न करने की चेतावनी दी है।

 

 

 

सुरजीत सिंह निवासी शामनगर फगवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी मुस्कान की शादी अप्रैल 2023 को गांव रावलपिंडी के सन्नी कुमार के साथ हुई थी। 21 सितंबर को सुबह लगभग 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि मुस्कान के पति सन्नी कुमार, ननद सिमरन, चाची सास मंजू और जेठानी गुरप्रीत कौर ने मिलकर मुस्कान के साथ मारपीट की और फिर जबरदस्ती उसको जहरीली दवाई पिलाई। मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई। मुस्कान को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जालंधर रेफर कर दिया गया। बीते दिन मंगलवार को मुस्कान की तबीयत गंभीर होने के चलते उसे डीएमसी लुधियाना में रेफर कर दिया गया। डीएमसी में डॉक्टर ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया

थाना रावलपिंडी के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। मृतका के पिता की शिकायत पर पति सन्नी कुमार, ननद सिमर, चाची सास मंजू और जेठानी गुरप्रीत कौर के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

You may also like