Home बड़ी खबरेnews रामलीला मंचन के दौरान दुखद हादसा — दशरथ का किरदार निभा रहे वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन का मंच पर हार्ट अटैक से निधन

रामलीला मंचन के दौरान दुखद हादसा — दशरथ का किरदार निभा रहे वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन का मंच पर हार्ट अटैक से निधन

Tragic accident during Ramlila performance - Senior artist Amresh Mahajan playing the role of Dasharatha died of heart attack on stage.

by punjab himachal darpan

चंबा – (मनोज) रामलीला मंचन के दौरान दुखद हादसा — दशरथ का किरदार निभा रहे वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन का मंच पर हार्ट अटैक से निधन

 

 

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार रात चौगान मैदान में चल रही रामलीला के मंचन के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। नवरात्रि विशेष मंचन में दशरथ का किरदार निभा रहे 73 वर्षीय वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन (उर्फ शिशु भाई) का मंच पर ही हार्ट अटैक से निधन हो गया।

 

📌 हादसा उस वक्त हुआ जब सीता स्वयंवर का प्रसंग चल रहा था। अमरेश महाजन संवाद बोलते हुए अचानक मंच पर बैठे एक सहकलाकार के कंधे पर लुढ़क गए। पहले तो दर्शकों और कलाकारों ने इसे अभिनय का हिस्सा समझा, लेकिन कुछ ही क्षणों में माहौल गमगीन हो गया।

 

👉 आयोजकों ने तुरंत स्टेज पर पर्दा गिराया और अमरेश को संभालते हुए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

🌸 40 वर्षों से जुड़े रहे रामलीला से

अमरेश महाजन, जो चंबा के मुगला मोहल्ला के निवासी थे, बीते चार दशकों से लगातार रामलीला क्लब चंबा से जुड़े हुए थे और हर बार दशरथ का किरदार निभाते थे। उनकी दमदार आवाज़ और भावपूर्ण संवादों ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई थी।

 

🕯️ रामलीला क्लब चंबा के प्रधान स्वप्न महाजन ने कहा —

“शिशु भाई मंच की शान थे। उनकी अनुपस्थिति एक अपूरणीय क्षति है। दशकों से उन्होंने अपनी कला से रामलीला को जीवंत किया।”

 

📌 पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

 

😔 इस घटना के बाद चौगान मैदान का माहौल मातम में बदल गया। दर्शक स्तब्ध रह गए कि जिस कलाकार को वे हर साल दशरथ के रूप में देखते थे, इस बार उन्होंने मंच पर ही अपनी अंतिम भूमिका निभा दी।

You may also like