मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह जी ने कहा कि लंदन स्थित हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में इंडो-यूरोपियन बिज़नेस फ़ोरम द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन को संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मंच से मैंने वैश्विक निवेशकों को हिमाचल प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा, पर्यटन, बाग़वानी, सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य जैसे विविध क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि निवेश के माध्यम से युवाओं के लिए नए रोज़गार अवसर सृजित हों, माताओं-बहनों को सशक्तिकरण के नए आयाम प्राप्त हों और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित एवं उज्ज्वल बने।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर इंडो-यूरोपियन बिज़नेस फ़ोरम ने हिमाचल प्रदेश को दूरदर्शी और परिवर्तनकारी नेतृत्व प्रदान करने के लिए मुझे ‘लीडरशिप एंड गवर्नेंस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। यह सम्मान मैं अपने प्रदेशवासियों को समर्पित करता हूँ, जिनके स्नेह, विश्वास और सहयोग से हिमाचल निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है और विकास की नई गाथाएँ लिख रहा है।