Home बड़ी खबरेnews बनोली में हमला करने वाले चारों भाइयों को भेजा जेल

बनोली में हमला करने वाले चारों भाइयों को भेजा जेल

The four brothers who attacked Banoli were sent to jail.

मनोज :-विधानसभा क्षेत्र जवाली के बनोली गांव में 18 सितंबर को एक परिवार पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी चारों भाईयों को न्यायालय ने 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले में पुलिस थाना में किरण राज पुत्री करनैल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

 

उन्होंने बताया था कि 18 सितंबर की रात कुशल कुमार, मनमोहन, पंकज और रिंकू उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर कुशल कुमार और मनमोहन, जिनके हाथ में दरात थी, ने उनके पिता करनैल सिंह और भाई अंग्रेज सिंह पर जानलेवा हमला किया। करनैल सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे

मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को 20 सितंबर को गांव घोली समीप फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने आरोपियों को पहले तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। मंगलवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें फिर से न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें अब 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

You may also like