पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने आज लाहौल घाटी के सिस्सू एवं तिलिंग क्षेत्रों का दौरा कर वहाँ की स्थिति का जायज़ा लिया।
उन्होंने कहा यह क्षेत्र हाल ही में बादल फटने और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
सड़क मार्ग बाधित होने के कारण किसानों की बेशकीमती फसलें खेतों में ही सड़ चुकी हैं, जिससे स्थानीय जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनीं और उनकी पीड़ा को साझा किया।
उन्होंने कहा की सरकार व प्रशासन से आग्रह है कि आपदा प्रभावित परिवारों को शीघ्र एवं हर संभव राहत उपलब्ध करवाई जाए।