विवेक शर्मा :-पंजाब के पटियाला में बेहद शर्मनाक घटना हुई है। यहां एक हैवान ने दो सगी बहनों (बच्चियों) के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने पड़ोस में रहने वाले परिवार की 10 और 7 साल की दो बच्चियों के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। आरोपी दोनों बच्चियों को टॉफी का लालच देकर साथ ले गया था।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपी की पहचान शिवकांत के तौर पर हुई है।
पीड़ित बच्चियों की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी शशिकांत उनका पड़ोसी है। पिछले 15 दिनों से वह उसकी दोनों बेटियों का टॉफियां देने का लालच देकर अपने नए बन रहे मकान में ले जाता था। वहां आरोपी उनके साथ दुष्कर्म कर रहा था। बच्चियों ने डर के मारे अपने साथ हो रहे इस गलत काम के बारे में परिवार वालों को नहीं बताया, क्योंकि आरोपी की ओर से बच्चियों को धमकाया भी गया था।
कई दिनों से जब दोनों बहनें काफी चुपचाप व सहमी रहने लगीं, तो परिवार वालों ने शक हुआ। बार-बार पूछने पर दोनों बहनों ने अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने बच्चियों की मां के बयान पर आरोपी शशिकांत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।