पंजाब हिमाचल दर्पण की ओर से. श्री जसदेव सिंह और श्रीमती दलबीर कौर को सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई हो
आपकी शादी की सालगिरह पर आपको ढेरों शुभकामनाएं!
आपका साथ और प्यार हमेशा यूं ही बना रहे,
और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे।
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
जीवन के सफर में रहना आप हमेशा संग
हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल
हैप्पी एनिवर्सरी।
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगांठ