सोलन शहर के साथ लगते नौणी में एक निजी स्कूल में छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 17 वर्षीय छात्रा लद्दाख की रहने वाली थी। छात्रा ने लद्दाखी भाषा में एक नोट भी लिखा है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से सदर थाना सोलन में सूचना मिली कि नौणी के निजी विद्यालय में एक लड़की ने फंदा लगा लिया है। इसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया है और इसकी मौत हो गई है। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर आपातकालीन कक्ष में छात्रा मृत हालत में पाई गई।
मौके पर मौजूद लोगों के सामने शव का पुलिस टीम ने निरीक्षण किया। उसके शरीर पर गले में रगड़ के अलावा किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह जमा एक छात्रा थी और उसके पैर में काफी समय से बहुत ज्यादा दर्द रहता था और विज्ञान संकाय लेने के कारण भी मानसिक तौर पर परेशान थी। मृतका ने एक दिन पहले भी अपने पिता से फोन पर बात की थी। 23 सितंबर को उसने कक्षा में जाने से मना कर दिया। जब उसके कमरे के दूसरे छात्र कक्षा लगाने के लिए चले गए तो अकेले में उसने स्टॉल से फंदा लगा लिया। स्कूल की सफाई कर्मचारी ने छात्रा को फंदे पर झूलते हुए देखा। इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी। मृतका को फंदे से नीचे उतारकर उसे तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि मौके का निरीक्षण एसएफएसएल की टीम से भी करवाया गया। निरीक्षण के दौरान बेड पर से एक हाथ से लिखा नोट भी बरामद हुआ है जो लद्दाखी भाषा में लिखा गया है। इसकी जांच की जा रही है। मौके से एक स्टॉल और स्कूल की बेल्ट को कब्जे में लिया गया है। जिससे फंदा लगाया था। छात्रा के परिजनों को सूचित किया गया है। इनके पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामले में की जांच जारी है।