Home बड़ी खबरेnews धर्मशाला शहर को पेयजल की राशनिंग से मिलेगा छुटकारा

धर्मशाला शहर को पेयजल की राशनिंग से मिलेगा छुटकारा

Dharamshala city will get relief from rationing of drinking water

विवेक शर्मा :-स्मार्ट सिटी धर्मशाला के कई क्षेत्रों में विभाग की ओर शुरू की गई पेयजल राशनिंग से लोगों को जल्द छुटकारा मिल जाएगा। लोगों को नियमित पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी। पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ी गज्ज खड्ड पेयजल योजना को विभाग की टीम अगले 15-20 दिन में बहाल कर देगी। इसके लिए करीब 50 लोगों की टीम गज्ज खड्ड पेयजल योजना को बहाल करने के लिए जुटी हुई है। अगर मौसम साफ रहता है और कर्मचारियों को काम करने में कोई दिक्कत नहीं आती है तो यह पेयजल योजना तय समय से पहले भी बहाल हो सकती है। गज्ज खड्ड पेयजल योजना बंद होने से शहर की अन्य पेयजल योजनाओं पर बोझ पड़ा था। वहीं, बीच में अन्य पेयजल योजनाओं के भी बाधित होने से शहर में पूरी तरह से पेयजल संकट गहरा गया था। इसके बाद विभाग की टीम ने शहर के कुछ क्षेत्रों में लोगों को पानी देने के लिए राशनिंग शुरू की थी। अब गज्ज खड्ड पेयजल योजना के बहाल होने के बाद शहर में पेयजल सप्लाई पहले की तरह सामान्य हो जाएगी।

 

जलशक्ति विभाग मंडल धर्मशाला के अधिशासी अभियंता सुमित कटोच ने कहा कि विभाग की ओर से टीम गज्ज खड्ड योजना को बहाल करने के लिए जुटी हुई है। यहां पर अधिक भूस्खलन होने की वजह से योजना की मुख्य लाइन जगह-जगह से टूट गई है। बारिश के कारण कर्मचारियों को काम करने में दिक्कतें आ रही हैं। अगर मौसम ने साथ दिया तो आने वाले 15 से 20 दिनों में इसे बहाल कर दिया जाएगा।

You may also like