मनोज:- हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी बंसल ने कहा कि देहरा में सीयू परिसर का निर्माण लगभग 87 फीसदी पूरा हो चुका है। बिजली और पानी की व्यवस्था पूर्ण होते ही दिसंबर या जनवरी में नए परिसर में प्रवेश संभव होगा। नए परिसर का उद्घाटन प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री करेंगे।
कुलपति ने बताया कि इस पहले फेज के निर्माण के साथ ही देहरा परिसर में स्कूल आफ मेडिकल साइंस और इंजीनियरिंग को मंजूरी मिल चुकी है। धीरे-धीरे विश्वविद्यालय का विस्तार होगा और नए स्कूल भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय विवि के पास देहरा में काफी जमीन उपलब्ध है, जो भविष्य में विस्तार के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
एसपी बंसल ने कहा कि देहरा परिसर में बन रहा हिमालयन उद्यान आईएचबीटी पालमपुर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। यह उद्यान आम जनता के लिए खोला जाएगा और छात्रों, शोधकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों के लिए शिक्षण और मनोरंजन का केंद्र बनेगा। कुलपति ने आश्वस्त किया कि परिसर का निर्माण कार्य गुणवत्ता के उच्च मानक के अनुसार किया जा रहा है और इसे समय पर पूरा कर जनता और विद्यार्थियों के लिए समर्पित किया जाएगा।