हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की पंचायत बैरियां की 24 वर्षीय अंशिका की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। 24 सितंबर को अंशिका की डोली भिंडला के लिए रवाना होनी थी, लेकिन किस्मत के क्रूर खेल ने शादी के घर को मातम में बदल दिया। जानकारी के अनुसार अंशिका और उसके मंगेतर ने 2 जून को कोर्ट मैरिज की थी। परंपरा और रस्मों के अनुसार 24 सितंबर को उनकी शादी का आयोजन होना तय था।
परिवार और रिश्तेदार बरात के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त थे
परिवार और रिश्तेदार बरात के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त थे। लेकिन 22 सितंबर की रात करीब 1:00 बजे अंशिका अचानक घर से लापता हो गई। पूरे परिवार और ग्रामीणों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन 23 सितंबर को जंगल में ड्यूटी पर तैनात एक फॉरेस्ट गार्ड की नजर अधजले शव पर पड़ी। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची टीम ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को बुलाया
सेना में कार्यरत मंगेतर पर उठ रहे सवाल, 23 को ड्यूटी पर लौट गया
पहचान के बाद पुष्टि हुई कि वह शव अंशिका का ही था। गौरतलब है कि अंशिका के पिता का निधन महज दो महीने पहले हुआ था। परिवार की जिम्मेदारी मां के कंधों पर आ गई थी। मां ने सोचा था कि बेटी की शादी कर अपने पति का अधूरा दायित्व पूरा कर लूंगी, लेकिन खुशियों का सपना पलभर में मातम में बदल गया। इस दर्दनाक घटना के बाद सबसे बड़े सवाल अंशिका के मंगेतर को लेकर उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह सेना में कार्यरत है और 23 सितंबर की सुबह ही ड्यूटी पर लौट गया। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि जब 24 तारीख को उसकी शादी तय थी, तो वह अचानक ड्यूटी पर क्यों चला गया, जबकि कुछ दिन पहले तक घर पर ही मौजूद था। यही सवाल अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गया है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या, आत्महत्या या किसी अन्य वजह की आशंका से इन्कार नहीं किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। शुरुआती जांच में कई बिंदु सामने आए हैं, लेकिन पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। लोग और परिजन मांग कर रहे हैं कि मामले की गहन जांच हो, ताकि सच सामने आ सके और अंशिका की मौत की असली वजह का खुलासा हो।