Home बड़ी खबरेnews डोली वाले दिन उठी अंशिका की अर्थी फौजी मंगेतर से प्रेग्नेंट भी थी: हुए कई खुलासे

डोली वाले दिन उठी अंशिका की अर्थी फौजी मंगेतर से प्रेग्नेंट भी थी: हुए कई खुलासे

Anshika's funeral procession took place on the day of her wedding. She was also pregnant with her military fiancé: many revelations were made.

by punjab himachal darpan

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की पंचायत बैरियां की 24 वर्षीय अंशिका की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। 24 सितंबर को अंशिका की डोली भिंडला के लिए रवाना होनी थी, लेकिन किस्मत के क्रूर खेल ने शादी के घर को मातम में बदल दिया। जानकारी के अनुसार अंशिका और उसके मंगेतर ने 2 जून को कोर्ट मैरिज की थी। परंपरा और रस्मों के अनुसार 24 सितंबर को उनकी शादी का आयोजन होना तय था।

 

परिवार और रिश्तेदार बरात के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त थे

परिवार और रिश्तेदार बरात के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त थे। लेकिन 22 सितंबर की रात करीब 1:00 बजे अंशिका अचानक घर से लापता हो गई। पूरे परिवार और ग्रामीणों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन 23 सितंबर को जंगल में ड्यूटी पर तैनात एक फॉरेस्ट गार्ड की नजर अधजले शव पर पड़ी। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची टीम ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को बुलाया

सेना में कार्यरत मंगेतर पर उठ रहे सवाल, 23 को ड्यूटी पर लौट गया

पहचान के बाद पुष्टि हुई कि वह शव अंशिका का ही था। गौरतलब है कि अंशिका के पिता का निधन महज दो महीने पहले हुआ था। परिवार की जिम्मेदारी मां के कंधों पर आ गई थी। मां ने सोचा था कि बेटी की शादी कर अपने पति का अधूरा दायित्व पूरा कर लूंगी, लेकिन खुशियों का सपना पलभर में मातम में बदल गया। इस दर्दनाक घटना के बाद सबसे बड़े सवाल अंशिका के मंगेतर को लेकर उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह सेना में कार्यरत है और 23 सितंबर की सुबह ही ड्यूटी पर लौट गया। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि जब 24 तारीख को उसकी शादी तय थी, तो वह अचानक ड्यूटी पर क्यों चला गया, जबकि कुछ दिन पहले तक घर पर ही मौजूद था। यही सवाल अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गया है।

 

फिलहाल पुलिस ने हत्या, आत्महत्या या किसी अन्य वजह की आशंका से इन्कार नहीं किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। शुरुआती जांच में कई बिंदु सामने आए हैं, लेकिन पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। लोग और परिजन मांग कर रहे हैं कि मामले की गहन जांच हो, ताकि सच सामने आ सके और अंशिका की मौत की असली वजह का खुलासा हो।

You may also like