मयंक :-ऐतिहासिक जयसिंहपुर मैदान में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। तैयारियों का सीधा निरीक्षण स्वयं एसडीएम एवं उत्सव के अध्यक्ष संजीव ठाकुर कर रहे हैं। उन्होंने सांस्कृतिक संध्याओं में कलाकारों को अंतिम रूप दे दिया है।
पहली सांस्कृतिक संध्या में हर्षप्रीत कौर, डॉ. गगन, पूनम भारद्वाज, संजीव दीक्षित और धीरज शर्मा प्रस्तुति देंगे। वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या में अरविंद राजपूत, काकू राम और मोहित गर्ग लोगों को नचाएंगे। उत्सव की अंतिम संस्कृत संध्या में गुरनाम भुल्लर और अंजलि नायक अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं, उत्सव के दौरान बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं की भी तैयारी पूरी कर ली है।
इस बार मेले में लगने वाली दुकानें डोम के अंदर स्थापित की जाएंगी, जो पहले ही तैयार है। पहले दिन पुरुषों के लिए वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और बास्केटबॉल, महिलाओं के लिए रंगोली, म्यूजिक चेयर, रस्सा कसी और चम्मच दौड़ का आयोजन होगा। आयुष मंत्री यादविंद्र सिंह गोमा ने कहा कि मेले में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और सुरक्षा व सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।