विवेक शर्मा पठानकोट। गांव चाक मन्हासा की मौजूदा सरपंच इंदु बाला और उनके पति पंचायत मेंबर ब्रिज मोहन बिट्टू ओर सारी पंचायत ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
ब्रिज मोहन बिट्टू ने बताया कि वे लगभग 15–20 साल से भाजपा से जुड़े रहे, लेकिन आम आदमी पार्टी की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया।कार्यक्रम में पार्टी के ब्लॉक प्रधान, डॉ. बलवीर, ब्लॉक प्रधान प्रेम, सरपंच मुनीश, रोहित, वार्ड इंचार्ज सचिन, वार्ड इंचार्ज अरुण मट्टू, प्रधान शाम लाल, युद्ध नशा विरोधी कॉर्डिनेटर रमन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।