Home बड़ी खबरेnews अंशिका मौत मामले में होने वाले पति और चाचा ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा

अंशिका मौत मामले में होने वाले पति और चाचा ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा

Murder case filed against husband and uncle-in-law in Anshika death case

by punjab himachal darpan

उपमंडल बंगाणा की पंचायत बैरियां में 24 वर्षीय अंशिका ठाकुर का अधजला शव मिलने के मामले में उसके होने वाले पति प्रवेश कुमार और चाचा ससुर संजीव कुमार उर्फ संजू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जम्मू रवाना हो गई है। उधर, टांडा मेडिकल काॅलेज में युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। यह वारदात उस समय हुई जब अंशिका की अगले दिन शादी थी।

 

 

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशिका की मां सुरेंद्रा देवी ने बताया कि लगभग 4–5 महीने पहले भिंडला निवासी प्रवेश कुमार से उनकी बेटी ने कोर्ट मैरिज की थी। प्रवेश कुमार सेना में तैनात है। चाचा संजीव कुमार (सेवानिवृत्त फौजी) इस विवाह से खुश नहीं था। आरोप लगाया कि संजीव कुमार अकसर अंशिका और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां देता था। सुरेंद्रा देवी ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि अंशिका चार माह की गर्भवती है और 24 सितंबर को उसकी और प्रवेश की हिंदू रीति-रिवाज से उसकी शादी होने वाली थी।

कहा कि 22 सितंबर की रात अंशिका ने प्रवेश कुमार से फोन पर बातचीत की और बताया कि संजीव कुमार धमकियां दे रहा है। उसी रात अंशिका अपने कमरे में सोने चली गई, लेकिन अगले दिन सुबह वह गायब मिली। 23 सितंबर की शाम को बैरियां मंजड के पास सड़क किनारे पुली के नीचे अंशिका का शव अधजली अवस्था में मिला। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति प्रवेश कुमार और चाचा संजीव कुमार ने साजिश के तहत की। मां ने शक जताया कि आरोपियों ने अंशिका का गला रेतकर हत्या की और बाद में शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की।

 

सुरेंद्रा देवी के बयान पर थाना बंगाणा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस और फॉरेंसिक टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि यह मामला प्रेम संबंध का प्रतीत होता है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अमित यादव ने कहा कि जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

You may also like