Home बड़ी खबरेnews सात जज बदले, चिराग भानु होंगे जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा

सात जज बदले, चिराग भानु होंगे जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा

Seven judges changed, Chirag Bhanu will be the District and Sessions Judge, Kangra

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सोमवार को सात जजों के तबादले किए। चिराग भानु सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा स्थित धर्मशाला, डॉ. अरविंद मल्होत्रा को जिला न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय कांगड़ा के पद पर तैनात किया गया है।

 

 

 

वहीं, राजीव बाली को एलआर सह प्रधान सचिव (विधि), शरद कुमार लगवाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन, ज्योत्सना एस डढवाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर, अमन सूद को पारिवारिक न्यायालय मंडी, नितिन कुमार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला में रजिस्ट्रार लगाया है। सभी न्यायिक अधिकारी 6 अक्तूबर तक कार्यभार ग्रहण करेंगे।

You may also like