Home बड़ी खबरेnews भूस्खलन की चपेट में आने से चरवाहे की मौत, इतनी सड़कें बंद, आज मौसम साफ; कल से बारिश

भूस्खलन की चपेट में आने से चरवाहे की मौत, इतनी सड़कें बंद, आज मौसम साफ; कल से बारिश

A shepherd died in a landslide, several roads were closed, the weather was clear today; rain expected tomorrow.

by punjab himachal darpan

बिलासपुर जिले के श्रीनयना देवी जी के कोट गांव में जंगल में भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आने से बुजुर्ग चरवाहे की मौत हो गई। सिरमौर जिले के बांगरण-शमशेरगढ़ में रास्ता बंद होने से खाई में गिरने से व्यक्ति गिरने से घायल हो गया। प्रदेश में सोमवार शाम तक दो एनएच समेत 352 सड़कें, 68 बिजली ट्रांसफार्मर और 100 पेयजल योजनाएं ठप हैं। 23 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 24 और 25 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं।

 

 

 

पुरुषोत्तम (65) निवासी गांव कोट अपने बेटे रमेश चंद के साथ घर के पास जंगल कोट में बकरियां चराने और सूखी लकड़ियां लेने गए थे। अचानक वहां पर भूस्खलन हो गया और वह मलबे की चपेट में आए गए। बेटा चिल्लाता हुआ उनके पास पहुंचा। बेटे की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत कर पुरुषोत्तम को वहां से निकाला गया। हादसे में उन्हें काफी चोट आ गई थी। परिजन उन्हें उपचार के लिए एम्स बिलासपुर ले गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई

जिला सिरमौर के बांगरण सड़क पर जा रहा एक राहगीर अचानक गिरि नदी में जा गिरा। जैसे ही आसपास के लोगों ने व्यक्ति को नदी में गिरते देखा तो वह भी नदी में कूद गए और तेज बहाव से व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। बांगरण-शमशेरगढ़ सड़क पर शमशेरगढ़ निवासी धर्मपाल कश्यप (55) जा रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान वह करीब 150 मीटर गहरी ढांक से नीचे जा गिरा। गनीमत रही कि वह नदी किनारे अटक गया।

क्षेत्र अधिकतम तापमान

ऊना 34.8

बिलासपुर 33.3

कांगड़ा 32.2

मंडी 31.0

हमीरपुर 31.0

सोलन 30.5

नाहन 28.7

धर्मशाला 27.0

मनाली 26.8

शिमला 23.2

You may also like