Home बड़ी खबरेnews दाह संस्कार से लौटते समय हादसा: खड़े ट्रेलर से टकराया ऑटो, तीन माह की बच्ची की मौत, छह लोग गंभीर रूप से घायल

दाह संस्कार से लौटते समय हादसा: खड़े ट्रेलर से टकराया ऑटो, तीन माह की बच्ची की मौत, छह लोग गंभीर रूप से घायल

Accident while returning from cremation: Auto collided with a parked trailer, three-month-old girl died, six people seriously injured

by punjab himachal darpan

चंदौली जिले में मंगलवार की भोर में रामनगर रोड पर कटेसर गांव के समीप एक भीषण हादसा हो गया। दाह संस्कार से लौट रहे परिजनों से भरा ऑटो खड़े ट्रेलर में जा टकराया। हादसे में तीन माह की बच्ची रिचा की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

 

कैसे हुआ हादसा

चकिया के मांगरोर गांव में सोमवार को एक महिला की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर करने के बाद परिजन निजी ऑटो से घर लौट रहे थे। भोर में करीब चार बजे जैसे ही ऑटो कटेसर गांव के समीप रामनगर रोड पर पहुंचा, सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में बैठे सभी यात्री बुरी तरह फंस गए और चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने किसी तरह ऑटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और आनन-फानन जलीलपुर पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ऑटो और ट्रेलर को कब्जे में लेकर चौकी पर पहुंचा दिया।

हादसे में ये लोग हुए घायल

हादसे में कबीर दास (40), बेबी (36, पत्नी मोहित प्रसाद), आनंद (06, पुत्र मोहित प्रसाद), वैशाली (14, पुत्री मोहित प्रसाद), शशि (45, पत्नी मुकेश), संजय (41, पुत्र मुन्नीलाल) घायल हैं।

 

जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि हादसा सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से ऑटो के टकराने से हुआ। इसमें एक बच्ची की मौत हो गई है और छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है।

You may also like