Home बड़ी खबरेnews ज्ञान, वैराग्य और ध्यान की अधिष्ठात्री हैं देवी ब्रह्मचारिणी, नवरात्र के दूसरे दिन हुई पूजन

ज्ञान, वैराग्य और ध्यान की अधिष्ठात्री हैं देवी ब्रह्मचारिणी, नवरात्र के दूसरे दिन हुई पूजन

Goddess Brahmacharini is the presiding deity of knowledge, detachment and meditation; worshipped on the second day of Navratri.

by punjab himachal darpan

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गई। पुरोहित राज कुमार पाठक ने कहा ब्रह्मा जी की शक्ति होने से मां का यह स्वरूप ब्रह्मचारिणी नाम से सृष्टि में विख्यात हुआ। उन्होंने कहा इनका उद्भव ब्रह्मा जी के कमंडल से माना जाता है। ब्रह्मा जी सृष्टि के सृजन कर्ता हैं और ब्रह्मचारिणी उनकी शक्ति।

 

 

कहा कि जब मानसपुत्रों से सृष्टि का विस्तार नहीं हो सका, तो ब्रह्मा जी की इसी शक्ति ने सृष्टि का विस्तार किया। पुरोहित ने कहा ब्रह्मचारिणी देवी ज्ञान, वैराग्य और ध्यान की अधिष्ठात्री हैं। इनके एक हाथ में कमंडल और दूसरे में रुद्राक्ष की माला है। कहा इस दिन मां दुर्गा के उपासक जितना ध्यान करेंगे उतना ही उन्हें श्रेष्ठ फल प्राप्त हो

You may also like