Home बड़ी खबरेnews UP में जिंदगियां लील रहे हादसे; पिछले साल से 17.8% बढ़ा मौतों का आंकड़ा, ये हैं टॉप 20 शहर

UP में जिंदगियां लील रहे हादसे; पिछले साल से 17.8% बढ़ा मौतों का आंकड़ा, ये हैं टॉप 20 शहर

Accidents are claiming lives in Uttar Pradesh; death toll increased by 17.8% from last year, these are the top 20 cities.

by punjab himachal darpan

उत्तर प्रदेश में तमाम कवायदों के बावजूद सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या कम नहीं हो पा रही है। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष अगस्त माह तक सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 17.8 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। खासकर छोटे जिलों में इनकी संख्या बढ़ी है। अगस्त माह में श्रावस्ती में 1700 फीसद अधिक मौतें हुई हैं। वहीं शासन के निर्देश पर अधिक हादसों वाले चिन्हित टॉप 20 जिलों में प्रयागराज पहले स्थान पर है।

 

 

 

बता दें कि बीते मार्च माह में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में 50 फीसद की कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। खासकर अधिक दुर्घटनाओं वाले टॉप 20 जिलों को चिन्हित कर वहां हादसे रोकने के पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा गया था। इसके बावजूद बीते आठ माह में इसमें कोई सुधार होना तो दूर, मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बाकी बचे चार माह में सर्दी के मौसम की वजह से कोहरे का कहर भी रहेगा, जिससे सड़क हादसों में और इजाफा हो जाता है।

आंकड़े एक नजर में…

प्रदेश में बीते वर्ष जनवरी से अगस्त माह के सापेक्ष वर्तमान वर्ष इस अवधि में सड़क हादसों में 14.2 फीसद का इजाफा हुआ है। वहीं इसमें होने वाली मौतों में 17.8 फीसदी, जबकि घायलों की संख्या में 15.4 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं टॉप 20 जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में 11.5 फीसदी, मृतकों की संख्या में 15.2 फीसदी और घायलों की संख्या में 10.9 फीसदी का इजाफा हुआ है।

 

अगस्त माह में श्रावस्ती में सबसे ज्यादा इजाफा

अगस्त माह के आंकड़ों की बात करें तो श्रावस्ती में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 1700 फीसदी का इजाफा हुआ है। तत्पश्चात सोनभद्र में 166.7 फीसदी, पीलीभीत में 130.8 फीसदी, फतेहगढ़ में 108.3 फीसदी, रायबरेली में 105.6 फीसदी, गाजीपुर में 91.7 फीसदी, भदोही में 71.4 फीसदी, संभल में 60 फीसदी, प्रतापगढ़ में 58.8 फीसदी और मैनपुरी में 57.9 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इन जिलों में मौतों में सर्वाधिक इजाफा (जनवरी से अगस्त)

जिला मौतों की संख्या इजाफा (फीसदी में)

महोबा 126 77.5

भदोही 107 62.1

सोनभद्र 266 50.3

प्रयागराज 522 47.9

देवरिया 218 44.4

रायबरेली 312 43.8

चित्रकूट 139 40.4

मैनपुरी 266 38.5

श्रावस्ती 72 38.5

झांसी 252 37.0

शासन द्वारा चिन्हित टॉप 20 जिलों की स्थिति (जनवरी से अगस्त)

जिला मृतकों की संख्या इजाफा (फीसदी में)

प्रयागराज 522 47.9

आगरा 503 33.8

हरदोई 514 33.5

अलीगढ़ 472 21.3

मथुरा 472 21.3

सीतापुर 406 20.1

कानपुर नगर 409 18.6

उन्नाव 421 16.6

गोरखपुर 342 15.9

लखनऊ 432 14.0

बदायूं 274 13.7

गौतमबुद्धनगर 341 11.8

बाराबंकी 341 9.6

कुशीनगर 289 5.9

बिजनौर 281 5.2

बुलंदशहर 410 4.9

शाहजहांपुर 305 3.4

बरेली 297 0.3

मेरठ 247 3.9

खीरी 309 9.1

You may also like